मुंगेर में जमीनी विवाद में वृद्ध महिला के पड़ोसी ने ही धारदार हथियार से वार कर वृद्ध महिला के गला को काट दिया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिय परिजनों ने अस्पताल में कराया भरती । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी स्व० हरदेव प्रसाद यादव उर्फ फसानी यादव की धर्मपत्नी सारजन देवी और पड़ोस के ही भोला यादव के बीच कई वर्षो से जमीन के एक टुकड़े को ले विवाद चल रहा था । और जब वृद्ध महिला और उसकी बहू जब अपने दरवाजे पे खड़ी थी तो भोला यादव और उसकी पत्नी और बेटा रोहित से विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और भोला यादव ने घास काटने वाला कचिया से वृद्ध महिला पे वार कर उसके गाल को काट दिया।
जिसमे वृद्ध महिला सारजन देवी का गला बुरी तरह से कटकर जख्मी हो गया तथा महिला लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी । जिसके बाद आरोपी महिला की बहू निभा देवी को जान मारने के नियत से गला दबाने लगा । पुत्रवधू के हल्ला करने पर परिजन व आस – पास के ग्रामीण जुट गए जिसके बाद साजन देवी व उसकी बहू की जान बच पाई। वही इस मामले में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।