हाल ही में भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरे देश में एक नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। इस ऑपरेशन की सफलता से न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि देशवासियों को यह विश्वास भी दिलाया गया कि भारत अपनी सुरक्षा और गरिमा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
इस विजयगाथा के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना और तेज हो गई है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी अपनी अनूठी पहल के माध्यम से देशवासियों को देशभक्ति का संदेश देने का कार्य किया है।
पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन की विशेष पहल
पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन द्वारा एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल करते हुए मुंगेर जिले के जमालपुर स्टेशन समेत कुल 15 रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। तिरंगे की रोशनी से नहाए ये स्टेशन किसी भव्य उत्सव स्थल की तरह दिखाई दिए, जहां हर रंग भारतीयता और गर्व का प्रतीक बन गया।
इसके साथ ही इन स्टेशनों पर विशाल वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत वीडियो और भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाले क्लिप्स दिखाए गए। यह प्रयास सिर्फ सजावट तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके जरिए आम जनमानस में देशप्रेम की भावना को सशक्त रूप से जगाने की कोशिश की गई।
शहरवासियों में उत्साह, स्टेशन पर उमड़ी भीड़
जैसे ही तिरंगा रोशनी और देशभक्ति के वीडियो का प्रदर्शन शुरू हुआ, शहर के नागरिकों में इसे देखने का उत्साह उमड़ पड़ा। लोग अपने परिवारों और बच्चों के साथ स्टेशन परिसर में पहुंचे, और इस अनोखी सजावट और दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे।
बच्चे, बुजुर्ग, युवा – सभी वर्ग के लोग स्टेशन पर जुटे। कई लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् जैसे नारों के साथ अपने भाव व्यक्त किए। यह दृश्य मानो यह दर्शा रहा था कि जब देश की रक्षा का प्रश्न हो, तो हर नागरिक एकजुट होकर खड़ा होता है।
प्रेस रिलीज में रेलवे ने जताई प्रतिबद्धता
मालदा डिवीजन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह पहल भारतीय रेल की उस भावना को दर्शाता है, जिसमें देश के लिए सेवा और समर्पण सर्वोपरि है। प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया कि रेलवे द्वारा तिरंगा लाइटिंग और वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशवासियों को यह संदेश दिया जा रहा है कि देश एक कठिन दौर से निकलकर विजय की ओर बढ़ रहा है।
रेलवे ने यह भी कहा कि तिरंगे की रोशनी से सजी यह सजावट देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करेगी। साथ ही, यह भारतीय सेना की वीरता और साहस को सम्मान देने का भी प्रतीक है।
राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बनी सजावट
इस संपूर्ण आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि चाहे कोई भी विभाग हो – सेना हो या रेलवे – जब बात राष्ट्र की रक्षा और सम्मान की आती है, तो हर संस्था अपने-अपने तरीके से देश की सेवा करती है। स्टेशन की तिरंगा लाइटिंग और देशभक्ति वीडियो न केवल सजावटी आयोजन थे, बल्कि यह एक प्रतीक थे उस गर्व और आत्मबल के, जो हर भारतीय के हृदय में बसता है।