मुंगेर में उधारी नहीं दिया पेट्रोल तो पेट्रोल पंप के स्टाफ के साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Share With Friends or Family

मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के समीप भारत पेट्रोल पंप के स्टाफ के साथ आज तड़के सुबह लगभग 4: 30 बजे असमाजिक तत्वों ने किया मार पीट । मार पीट की घटना पंप पे लगे सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

दरअसल मुंगेर में इन दिनों पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है । यही वजह है की अपराधी पुलिसिया तंत्र को ठेंगा दिखा घटना कर उड़न छू हो जाते है। ताजा मामला में आज तड़के सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के समीप भारत पेट्रोल पंप के स्टाफ के साथ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया । घटना के शिकार स्टाफ मो अनीस ने बताया की वह रात्रि ड्यूटी पे तैनात था सुबह चार बजे एक ऑटो तेल लेने आया जिसे उसने तेल दे दिया और उसी ऑटो से उतारा एक युवक के द्वारा बोतल में पेट्रोल मांगा गया।

पर उसने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया और तो और वह पेट्रोल भी उधार मांग रहा था। जिसके बाद उस समय वह बकझक कर चला गया । पर कुछ समय के बाद वह चार पांच लोगों के साथ वापस आ उसके साथ मार पीट करने लगे और बुरी तरह उसके साथ मार पीट किया । इतने में मन नहीं भरा तो उन लोगों ने पेट्रोल पंप के नोजल लोक को तोड़ अपने साथ लेता चला गया । जिससे वे काफी भयभीत हो गए । इसके बाद उसने 112 पे कॉल किया और मैनेजर को इस जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर प्रमंडल आयुक्त ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन एवं क्रियाशील रखने के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की गई

वहीं मैनेजर ने बताया की यह पेट्रोल पंप का मालिक मनीष कुमार है। जो 24 घंटा खुला रहता है। और बोतल में पेट्रोल देने से मना किया है। और आज तड़के सुबह में एक युवक के द्वारा बोतल में उधारी पेट्रोल मांगा गया जिसे स्टाफ ने नही दिया और उसी का परिणाम हुआ की उसके साथ मारपीट की घटना घटी। और इस पूरे घटना क्रम को पंप पे लगे सीसीटीवी ने रिकॉर्ड कर लिया । घटना के बाद सूचना पे पहुंची कोतवाली थाना और 112 ने जांच शुरू कर सीसीटीवी में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुट गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment