मुंगेर में दुर्गा पूजा को लेकर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। जिसमे दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया है। दरअसल मुंगेर के सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने आदर्श थाना जमालपुर सभागार में अनुमंडल क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की है। मीटिंग के दौरान दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
जिसमें एसडीपीओ राजेश कुमार ने सभी थाना अध्यक्ष के लिए कई निर्देश भी जारी किए है।एसडीपीओ ने सबसे पहले दुर्गा पूजा को लेकर सभी थाना अध्यक्ष को यह निर्देश दिया की वे सबसे पहले अपने अपने थाना क्षेत्र के हर पंडाल का निरीक्षण खुद जाकर करे। पंडाल में फायर सेफ्टी के क्या-क्या उपाय किये गए हैं, उसकी पूरी जानकारी लेनी है। अगर उसमें कोई कमी नजर आए तो उसे तुरंत दूर करवाना है।
इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में पुलिस जवानों की तैनाती का भी निर्देश दिया है। कहा कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समितियों से विसर्जन को लेकर समय निश्चित कर लें। किस पंडाल की मूर्ति का विसर्जन कब होगा यह पहले से ही तय कर लेना है ताकि उस समय सड़कों पर उचित सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके।एसडीपीओ ने कहा कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती करें।
विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष की होगी। किसी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा एसडीपीओ ने पूजा के दौरान पुलिस गश्ती बढ़ाने और अपराध में कमी लाने का सख्त निर्देश भी थाना अध्यक्ष को दिया है। इस मौके पर सदर अनुमंडल के कई अधिकारी और थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद थे।