मुंगेर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न अंचलों, प्रखंडों एवं अनुमंडलों में भूमि विवाद से संबंधित मामालों के निष्पादन पर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, अपर समाहर्ता अमरेंद्र शाही, उप विकास आयुक्त संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वही जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जनता दरबार में आ रहे भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अंचल एवं थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं होने के कारण जनता दरबार में मामले पहुंच रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अंचल, प्रखंड एवं अनुमंडलों में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी अपने स्तर से कराने की कोशिश करें। क्रिटिकल मामलों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। जिस भी अंचल में मामले लंबित हैं और उसका निष्पादन हो रहा है तो उसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध करा कर उसे भी डाटा बेस में सम्मिलित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामला अक्सर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के पास जाता है, दोनों उसे समझ कर तथा एक दूसरे से बात कर मामले को निष्पादित करें। जरूरत पड़े तो परिवादी को बुलाकर भी मामले का निष्पादन करें। विवादित जमीन की मापी अमीन से कराकर चैहद्दी, खाता खसरा का मिलान कर वाद का निपटारा करें। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों को निर्माण कार्य के लिए जो जमीन उपलब्ध करायी गयी है वहां निर्माण कार्य में यदि परेशानी हो रही हो तो उसकी जानकारी भी संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को उपलब्ध कराकर मामले को निष्पादित करें।
अंचलाधिकारी अपने स्तर से संबंधित जमीन की जानकारी उपलब्ध कराएं। कुछ अंचलों में अमीन की कमी की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को विभागीय स्तर से अमीन की मांग करने का निर्देश दिया।