मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर चल रहे PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संस्कार को लेकर भिड़े राजद और भाजपा कार्यकर्ता और हो गया ये

Share With Friends or Family

मुंगेर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पे चल रहे कार्यक्रम के दौरान भाजपा और राजद के कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे के पार्टी संस्कार को लेकर काफी तीखी बहस बाजी शुरू हो गई । बहसबाजी इतनी तेज हो गई की बीच बचाव में रेल अधिकारी आरपीएफ और खुद मुंगेर से भाजपा विधायक प्रणव कुमार को आना पड़ा तब जा कर बहसबाजी बंद हुआ।

दरअसल राजद और भाजपा के बीच पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता या अन्य पदाधिकारियों के बीच मनमुटाव इस कदर बढ़ गया है की किसी भी कार्यक्रम में दोनो के बहस होना तय होता है। इसका एक उदाहरण उस समय जमालपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज शिलान्यास किया जा रहा था।

वही उस बीच भाजपा के जिला मंत्री दीपक यादव और राजद के जमालपुर नगर अध्यक्ष बमबम यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के संस्कार को ले चलते कार्यक्रम के बीच बहस शुरू हो गया। बहस इतना बढ़ गया की कुछ देर कार्यक्रम छोड़ सभी लोग उन और देखने लगे । मामला जब ज्यादा बिगड़ने लगा तो बीच बीच बचाव में रेल अधिकारी , आरपीएफ के साथ साथ मंच को छोड़ खुद मुंगेर से भाजपा विधायक प्रणव कुमार को दर्शक दीर्घा में आना पड़ा। तब जा कर कहीं दोनो के बीच मामला शांत हुआ।

वही इस मामले भाजपा जिला मंत्री दीपक यादव ने बताया की जब सभी बैठ कार्यक्रम को देख रहे थे और वे पार्टी के तरह से सभी के आव भगत में लगे थे । इसी क्रम में कुछ लोग लेट से आए और किस कारण भाजपा विधायक ने भाषण के बाद सभी छूटे हुए लोगों का नाम ले सभी का अभिनंदन किया । और उसी दौरान अपने एक भाजपा मित्र वो कह बैठे की यह भाजपा का संस्कार है की भाषण के बाद भी लेट से आए हुए लोगों का अभिवादन किया जाता है । और यह बात बगल में बैठे जमालपुर नगर अध्यक्ष राजद बमबम यादव ने सुन लिया और उसके बाद पार्टी के संस्कार को ले दोनों पार्टी के कार्यकताओं के बीच बहस शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में मोहर्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मोहर्रम के चिन्ह झंडे को जलाने की कोशिश की, मौके पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी

वहीं राजद के जमालपुर नगर अध्यक्ष बम बम यादव ने बताया की भाजपा के लोग संस्कार को बात को ले उन लोगों को बेवजह उकसाने का प्रयास करते है जिस कारण यह वाक्य वहां हुआ। वे सभी लोग जमालपुर के विकास को ले जमालपुर स्टेशन गए हुए थे। साथ ही कार्यक्रम को ले आरोप लगाया की यह कहीं से भी सरकारी कार्यक्रम नही लगा। इस कार्यक्रम को भी भाजपा के लोगों ने हाईजेक कर लिया है। साथ भाजपा विधायक प्रणव यादव को धन्यवाद दिया की उसके कारण मामला शांत हुआ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment