मुंगेर में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन कर राजद ने जताया विरोध जानिए क्यों

Share With Friends or Family

दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार संसद संसद में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के ऊपर गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अमर्यादित भाषा बोलने के विरोध में देश में हर जगह मोदी सरकार एवं गृह मंत्री के विरोध में मोर्चा खोला जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज मुंगेर के जमालपुर में केंद्र सरकार के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन जुबली बेलचौक जमालपुर में राजद के प्रमंडल प्रभारी सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमन उर्स राजू यादव के नेतृत्व में किया गया।

पुतला दहन के पश्चात श्री यादव ने कहा कि आज लगातार केंद्र की सरकार बाबा साहेब के बनाए संविधान पर उठाराघाट कर जाति धर्म संप्रदाय के साथ देश में तनाव माहौल स्थापित कर भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है। गंदी राजनीतिक सिर्फ भाजपा सरकार सिर्फ कुर्सी पर बने रहने को लेकर कर रही है। मोदी सरकार आमिर को अमीर एवं गरीब को गरीब बनाने का काम कर रही है। जिससे कि गरीब वंचित शोषित पीड़ित की आवाज को दबाया जा सके।

राजू यादव ने कहा है कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव के हम सच्चे सिपाही हैं। इसलिए केंद्र सरकार की इस मंशा को कभी हम लोग पूरा नहीं होने देंगे। जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक राजद का यह आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन के पहले शहर में जोरदार तरीके से राजत नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए मोदी नीतीश अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित

इस मौके पर उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव, राज्य परिषद सदस्य गोरेलाल सिंह, रविंद्र कुमार रवि, कन्हैया यादव, अशोक यादव, राजद नेत्री निर्मला देवी, सीपीआई के कृष्ण मुरारी,आलोक कुमार,विमल यादव,मंतोष कुमार,संजय सिंह,बरकत कुरैशी,अरुण यादव,नरेश यादव,शैलेश कुमार,भरत कुमार,पवन पासवान,सिंटू राऊत, आरके आजाद सहीत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment