मुंगेर में शौचालय के टंकी में मिला कंकाल, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर में शौचालय के टंकी में मिला कंकाल। कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी। सूचना मिलते ही मौके पर पपहुंची पुलिस। कंकाल को किया बरामद। पुलिस F.S.L. की टीम को बुलाकर उस कंकाल की करवा रही है जांच। ताकि की पता चल सके कि कंकाल किसी व्यक्ति का है। यह किसी जानवर का।

दरअसल मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेल कॉलोनी परिसर में एक बंद पड़े शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। कंकाल का पता उस समय चला जब बहा खेल रहे एक बच्चे की नजर शौचालय की टंकी पर पड़ा। और कंकाल को देखते ही बच्चे ने आकर अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी।

और स्थानीय लोगों ने जा कर घर के पीछे सेफ्टी टैक में देखा। और इसके बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई। जिसकी सूचना आदर्श थाना जमालपुर को दी गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर सेफ्टी टैक से कंकाल को बरामद किया है। वही मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कॉलोनी स्थित रेल परिसर में कुछ लोग कई बर्षों से झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे है।

यह कंकाल प्रदीप राउत के घर के पीछे सेफ्टी टैक से कंकाल बरामद हुआ है। प्रदीप राउत पिछले डेढ बर्षों से घर में ताला बंद कर अमझर में रहने लगा है। वही इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर रेल कॉलोनी परिसर के बंद पड़े सेफ्टी टंकी से कंकाल बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें :  Munger New : 584 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, प्रभारी मंत्री और डीएम ने किया वितरण

जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल आदमी का है। या बच्चे का है या फिर किसी जानवर का है। उसके बाद विधि संवत कार्यवाही की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment