मुंगेर सदर अस्पताल में रखे शव को आवारा कुत्तों ने नोच खाया, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Share With Friends or Family

मुंगेर सदर अस्पताल प्रबंधन कि लापरवाही आई सामने । पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव के चहरे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया। परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा। एसडीओ ने दिया आश्वासन दोषियों पे कि जायेगी कार्रवाई। हंगामा के मद्देनजर अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील।

Picsart 23 03 21 14 52 19 935

दरअसल पूरा मामला मुंगेर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है। जहां घटना सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मृत युवक को कुछ लोग लाकर छोड़ फरार हो गए। मृत युवक के बारे में सदर अस्पताल के प्रबंधन में मुंगेर पुलिस को सूचना दी पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृत युवक की पहचान में जुट गई इस संबंध में कोतवाली थाना के पदाधिकारी डीके पांडे ने कहा कि मृत युवक के शव की तस्वीर लेकर शाम में विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई एवं युवक के परिजनों का पता लगाने के लिए सभी थानों को लगा दिया गया देर

तब देर रात सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पूरब सराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद इदरीश के 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनवर के रूप में अज्ञात युवक की पहचान हुई। परिजन देर रात तक ही देखने पहुंचे पर गार्ड ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में शव सुरक्षित रख दिया गया है सुबह ही देखने को मिलेगा । पर जब सुबह भी परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो काफी देर के बाद सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम हाउस का जब शव को देखा तो उसी के परिजन का था । पर शव के चहरे को किसी जानवर द्वारा नोच खाया गया प्रतीत हुआ । और वहां खून से सने कुत्तों के पैर के निशान थे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में हुए हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी रौशन की हत्या

जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया गया स्थित यहां तक कि हो गई कि अस्पताल में तोड़ फोड़ मचाने को भी परिजन और ग्रामीण तैयार दिखे । जिसे देखते हुए मुंगेर एसपी ने तत्कालित एसडीओ और डीएसपी सदर के नेतृत्व में कई थानों कि पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेज मामले को अंदर कंट्रोल किया। परिजनों ने बताया की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जो फोटो दिखाया उसके परिजन का था जिसका चेहरा सही था पर जैसे पोस्टमार्टम हाउस में देखा गया तो कई कुत्तों के द्वारा शव के चहरे को नोचा जा रहा था।

वहीं मुंगेर एसडीओ यतेंद्र पाल ने बताया की एक अज्ञात के शव को 72 घंटा के लिए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था जिसकी शिनाख्त भी हो गई । पर पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को जानवरों के द्वारा नोचा गया जिसकी जांच करवाई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जायेगी। साथ ही परिवार को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सारी सुविधा को भी मुहैया करवाया जायेगा ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment