मुंगेर के तारापुर में शहीद हुए 34 स्वतंत्रता सेनानियों के याद में बना तारापुर शाहिद स्मारक जिसका जिक्र प्रधानमंत्री अपने मन की बात में भी कर चुके है। एक नया रिकॉड भी कायम करने जा रहा है। इस शहीद स्मारक में 15 फरवरी यानी कि कल शहादत दिवस पर बिहार में पहला 100 फीट ऊंचा तिरंगा शान से लहराएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थापित तारापुर जो इतिहास के पन्नों में 34 अमर शहीदों की आमद यादें अपने में समेटा हुआ है। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 1932 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा हुए भीषण नरसंहार के लिए जाना जाता है। आजादी के दीवाने 34 वीरों ने तारापुर थाना भवन पर तिरंगा फहाराने के संकल्प को पूरा करने के लिए सीने पर गोलियां खायी थीं और वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिनमें से मात्र 13 शहीदों की ही पहचान हो पाई थी।
वही पीएम मोदी ने 31 जनवरी 2021 को मन की बात कार्यक्रम में इन आजादी के नायकों की चर्चा की थी। और उसी शहीदों की याद में तारापुर थाना के सामने शाहिद स्मारक की स्थापना की गई है। जहां आदमकद प्रतिमाओं को उन शहीदों की याद में लगाया गया है। पर अब इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस शहीद स्मारक परिसर में राज्य सरकार के पहल पर आईटीसी मुंगेर के द्वारा 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है।
इस तिरंगे को कल यानी 15 फरवरी को शहादत दिवस के मौके पर फहराया जाएगा । जिसको लेकर वहां फाउंडेशन से लेकर 100 फीट ऊंचा लोहे का विशाल पाइप को स्थापित कर दिया गया है। स्थानीय गौतम राज ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर के नाम से एक और कृतिमान जुड़ने वाला है। जो 100 फीट ऊंचा तिरंगा होगा। जिसे कल 15 फरवरी को बिहार के उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी और स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में झंडोतोलन कर इस 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया जाएगा।