मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए मारपीट और तनाव को देखते हुए दोनों गांव के लोगों के साथ प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक। दोनों गांव के लोगों ने शांति पूर्ण माहोल रखने का दिया आश्वाशन।एसडीएम ने कहा स्थिति शांतिपूर्ण, प्रशासन द्वारा की जायेगी कार्रवाई।वहीं जेडीयू के जिला प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी के लोगों पर लगाया घटना करवाने का आरोप।बजरंग दल,श्रीराम सेना और विश्व हिंदू परिषद जैसी संस्था को बताया बीजेपी की पैतृक संस्था।बीजेपी विधायक पर भी लगाया घटना करवाने का आरोप।
दरअसल मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर और महामदा गांव के लोगों के बीच प्रतिमा विसर्जन को लेकर कल देर शाम विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया की दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की घटना हुई।वहीं इस घटना में पुलिस गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए थे।वहीं विवाद बढ़ता देख पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा था।वहीं दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दोनों गांव के लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक कर शांति से रहने की अपील भी की गई।जिसके बाद दोनों गांव के ग्रामीणों की आपसी सहमति के साथ शांति व्यवस्था बहाल रखने का आश्वाशन दिया गया।
वहीं इस मामले में सदर एसडीएम यतींद्र कुमार पाल ने बताया कि कल शाम नया रामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान गढ़ीरामपुर गांव के लोगों के साथ विवाद हुआ था।ये विवाद ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर है जिसके लिए दोनों गांव के लोगों को पेपर सहित अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।फिलहाल घटना स्थल पर शांति का माहोल है और पुलिस वहां तैनात किए गए हैं।अभी शांति समिति की बैठक कर दोनों गांव के लोगों को समझाया गया है और वो लोग भी सारी बातें मान कर आपसी सौहार्द बनाकर रहने की बात कही है। प्रशासन द्वारा कल हुई घटना को लेकर के कार्रवाई की जा रही है।अगर दोनों गांव के लोगों की तरफ से आवेदन प्राप्त होता है तो उसपर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
तो वहीं मुंगेर की घटना को लेकर जेडीयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने प्रेसवार्ता कर मुंगेर में हो रही घटनाओं को करवाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बिहार विधानसभा के सदस्य द्वारा कराया जा रहा है जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग और कुछ उपद्रवी समूह जो बीजेपी की पैतृक संस्था है जैसे बजरंग दल,श्रीराम सेना और विश्व हिंदू परिषद हैं उनसे ये सब फंड देकर इस तरह की घटना करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिहार में कोई मुद्दा समझ नहीं आ रहा है तो अब यहां दो जातियों में संघर्ष करवाना चाह रही है।उन्होंने कहा कि जब जब देश के गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होता है तब तब इस तरह की घटनाएं होती है।लेकिन बिहार और मुंगेर की जनता ने जिस तरह से ऐसी घटनाओं को बढ़ने नहीं दिया ये उनकी योग्यता को दर्शाता है।