मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना को लेकर दोनों को गांव के लोगों के साथ जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

Share With Friends or Family

मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए मारपीट और तनाव को देखते हुए दोनों गांव के लोगों के साथ प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक। दोनों गांव के लोगों ने शांति पूर्ण माहोल रखने का दिया आश्वाशन।एसडीएम ने कहा स्थिति शांतिपूर्ण, प्रशासन द्वारा की जायेगी कार्रवाई।वहीं जेडीयू के जिला प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी के लोगों पर लगाया घटना करवाने का आरोप।बजरंग दल,श्रीराम सेना और विश्व हिंदू परिषद जैसी संस्था को बताया बीजेपी की पैतृक संस्था।बीजेपी विधायक पर भी लगाया घटना करवाने का आरोप।

Picsart 23 04 02 19 51 01 212

दरअसल मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर और महामदा गांव के लोगों के बीच प्रतिमा विसर्जन को लेकर कल देर शाम विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया की दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की घटना हुई।वहीं इस घटना में पुलिस गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए थे।वहीं विवाद बढ़ता देख पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा था।वहीं दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दोनों गांव के लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक कर शांति से रहने की अपील भी की गई।जिसके बाद दोनों गांव के ग्रामीणों की आपसी सहमति के साथ शांति व्यवस्था बहाल रखने का आश्वाशन दिया गया।

वहीं इस मामले में सदर एसडीएम यतींद्र कुमार पाल ने बताया कि कल शाम नया रामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान गढ़ीरामपुर गांव के लोगों के साथ विवाद हुआ था।ये विवाद ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर है जिसके लिए दोनों गांव के लोगों को पेपर सहित अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।फिलहाल घटना स्थल पर शांति का माहोल है और पुलिस वहां तैनात किए गए हैं।अभी शांति समिति की बैठक कर दोनों गांव के लोगों को समझाया गया है और वो लोग भी सारी बातें मान कर आपसी सौहार्द बनाकर रहने की बात कही है। प्रशासन द्वारा कल हुई घटना को लेकर के कार्रवाई की जा रही है।अगर दोनों गांव के लोगों की तरफ से आवेदन प्राप्त होता है तो उसपर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के टेटीया बंबर पुलिस ने हथियार व गोली के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार

IMG 20230402 WA0005

तो वहीं मुंगेर की घटना को लेकर जेडीयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने प्रेसवार्ता कर मुंगेर में हो रही घटनाओं को करवाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बिहार विधानसभा के सदस्य द्वारा कराया जा रहा है जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग और कुछ उपद्रवी समूह जो बीजेपी की पैतृक संस्था है जैसे बजरंग दल,श्रीराम सेना और विश्व हिंदू परिषद हैं उनसे ये सब फंड देकर इस तरह की घटना करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिहार में कोई मुद्दा समझ नहीं आ रहा है तो अब यहां दो जातियों में संघर्ष करवाना चाह रही है।उन्होंने कहा कि जब जब देश के गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होता है तब तब इस तरह की घटनाएं होती है।लेकिन बिहार और मुंगेर की जनता ने जिस तरह से ऐसी घटनाओं को बढ़ने नहीं दिया ये उनकी योग्यता को दर्शाता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment