मुंगेर में दिखने लगा गंगा का रौद्र रूप, गंगा का भीषण कटाव से ग्रामीण भयभीत

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत में गंगा के कटाव से पंचायत वासी काफी भयभीत एवं लाचार हैं। कटाव इतना तेजी से हो रहा है कि पंचायत के वार्ड नंबर 4,6,7 स्थित टोला से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर कटाव जारी है। गंगा की कटाव की विभीषिका को देखते हुए ग्रामीणों जिलाधिकारी मुंगेर से यह मांग किया है कि कुतलूपुर पंचायत के वार्ड नंबर4,6,7 स्थित टोला किसी भी समय गंगा में विलीन हो सकता है अतः कटाव के पूर्व यथाशीघ्र टोला के निवासियों के लिए मुंगेर में अस्थाई निवास की व्यवस्था की जाए जिससे कि जान माल की सुरक्षा हो सके।

साथ ही कहा कि कुतलूपुर पंचायत कटाव से हर वर्ष प्रभावित होता है तथा वहां के निवासियों को हर साल लाखों का छती उठाना पड़ता है पर प्रशासन कटाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना हाथ खींच लेती है बचाव के नाम पर कठोर रोधक का दो बार टेंडर हो चुका है और काम भी प्रारंभ ठेकेदारों द्वारा किया गया पर उससे कटाव को रोका नहीं जा सका उसका मूल कारण यह है कि ठेकेदारों द्वारा संबंधित विभाग के मिलीभगत से कटाव के समय ही कार्य प्रारंभ किया जाता है।

तथा थोड़ा बहुत कार्य कर यह दर्शाते हुए की हमने कार्य किया पर हमारा कटाव रोधक कार्य गंगा की तेज धार में वह गया इस प्रकार ठेकेदार एवं विभाग आपस में मोटी रकम का बंदरबांट कर लेता है। साथ ही कहा की अगर कटाव की यही रफ्तार रही तो उपजाऊ भूमि के साथ साथ आवासीय भूमि में गंगा में विलीन हो जायेगा। कटाव को ले ग्रामीणों ने कटाव का लाइव वीडियो बना और अपना हाल बयां कर वायरल कर दिया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment