मुंगेर विश्वविद्यालय में अपने पैट-2023 परीक्षा के सफल अभ्यार्थियों के लिये साक्षात्कार की प्रक्रिया हुई शुरू

Share With Friends or Family

मुंगेर विश्वविद्यालय सोमवार से अपने पैट-2023 परीक्षा के सफल अभ्यार्थियों के लिये साक्षात्कार की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ की गयी. जिसके दूसरे दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय मे आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में दो पालियों में कुल 3 विषयों में 94 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा साक्षात्कार के पूर्व सिंडिकेट सभागार में अभ्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया गया।

जहां प्रॉक्टर डॉ संजय कुमारी और नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया गया. विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को प्रथम पाली में कॉमर्स विषय के ए से आर नाम वाले अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया. जबकि दूसरे पाली में कॉमर्स विषय के एस से जेड नाम वाले अभ्यार्थियों और सोसोलॉजी विषय के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

इसमें कॉमर्स विषयों में कुल 62, दर्शनशास्त्र में कुल 22 तथा समाजशास्त्र में कुल 10 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा साक्षात्कार पैनल में एक्सट्रनर्ल के रूप में दूसरे विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शिक्षक को बुलाया गया था. जबकि पैनल में कुलपति प्रो. श्यामा राय सहित पीजी हेड और डीन मौजूद थे. इधर 30 अक्तूबर से दोबारा साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ होगी।

जिसमें 30 अक्तूबर सोमवार को पहले पाली में अंग्रेजी, संस्कृत और रसायनशास्त्र के सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार होगा. जबकि दूसरे पाली में इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी और बॉटनी विषय में सफल अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा.

Share With Friends or Family

Leave a Comment