मुंगेर के हरपुर में ज्वेलर्स दुकान में चोरी, नगद सहित तीन लाख रुपए की ज्वेलर्स की चोरों ने की चोरी

Share With Friends or Family

मुंगेर के हरपुर थाना से महज आधा किलोमीटर दूर तीन माइल चौक के समीप एक ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी। दुकान में रखे लगभग तीन लाख के जेवरात सहित 10 हजार रुपये नगद की चोर ने की चोरी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।

Picsart 23 01 19 13 00 02 217

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र के तारापुर पुरानी बाजार निवासी गोविंद कुमार हरपुर थाना क्षेत्र के तीन माईल चौक पर सोने का दुकान सुबोध प्रसाद सिंह के मकान में सोमनाथ ज्वेलरी किराए पर चलाता है। जहां बीती रात चोरों ने अंधेरे और ठंड का फायदा उठा दुकान का शटर में लगे ताले को तोड़ अन्दर घुस गया और दुकान से अनुमानित तीन किलो चाँदी, 15 ग्राम सोने के आभुषण सहित 10 हजार रूपए नगदी चोरों ने चोरी कर लिया। जिसको लेकर दुकानदार ने हरपुर थाना में लिखित आवेदन भी दिया। दुकानदार ने बताया की अज्ञात चोटों ने दुकान का शटर लोहे की रोड से चाड व तोड़ कर अन्दर घुस गया और दुकान से अनुमानित तीन किलो चाँदी, 15 ग्राम सोने के आभुषण 10 हजार रूपए नगदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।

वही दुकानदार गोविंद सोनार ने बताया कि कल देर शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर पूरानी बाजार तारापुर चले गए। तभी सुबह बगल के दुकानदार ने सूचना दिया की आपके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है आकर देखा तो दुकान में रखे तीन किलो एवं 15 ग्राम सोने का आभूषण और 10 हजार रूपए नगद गायब है। जिसकी लिखित शिकायत हरपुर थाना को दिया है। वही हरपुर थानाअध्यक्ष हारून मुस्ताक ने बताया की तीन माइल चौक के समीप सोमनाथ ज्वेलर्स में शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचे कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment