मुंगेर में रंगदारी को लेकर शंकरपुर में हुई जमकर गोलीबारी। गोलीबारी के शिकार 8 वर्षीय मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम। गांव में तनाव का माहौल, पुलिस कर रही है कैम्प,घटनास्थल से 1 दर्जन से अधिक खोखा हुआ बरामद।अपराधियों का सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वीडियो वायरल।
दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में बुधवार की देर रात रंगदारी की मांग को लेकर हुई गोलीबारी में गोलीबारी का शिकार हुए दो लोगों में से एक 8 वर्षीय बालक शंकरपुर के रहने वाले अरुण यादव के सबसे छोटे पुत्र अनुभव की इलाज के लिए बाहर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक 8 वर्षीय मासूम अनुभव के पिता अरुण यादव ने कहा कि शंकरपुर के ही रहने वाले भीषण यादव अपराधी प्रवृत्ति का है तथा संगठित अपराधियों के एक समूह का संचालन करता है।भीषण यादव ने हमसे रंगदारी मांगा थे। हम खेती किसानी करते हैं। रंगदारी के लिए रुपए कहां से लाएं। हमने रंगदारी नहीं दिया तो भीषण यादव, शिवम यादव, सनी यादव सहित सात आठ अपराधी देर रात मेरे घर पर आकर गोलीबारी कर मेरे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने मेरे घर पर चढ़कर लगभग 50 राउंड गोली चलाया था।इस गोलीबारी में मेरे 8 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार को पेट में गोली लगी तथा मेरे भतीजे चंदन को बाया कनपटी में गोली लगी।हम लोग इलाज के लिए दोनों घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही अनुभव की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी करने वाले अपराधी इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए हमेशा गोलीबारी करते रहते हैं। वे लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इलाके में दहशत कायम करने के लिए तरह-तरह के हथियार लेकर फोटो वीडियो भी वायरल करते रहते हैं।
इस संबंध में मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शंकरपुर गांव में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई है।इस घटना में 2 लोगों की गोली लगी थी। जिसमें एक 8 वर्षीय मासूम अनुभव की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।गांव में तनाव व्याप्त ना हो इसलिए गांव में पुलिस कैंप कर रही है। घटनास्थल से 1 दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया गया है।