बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में धमाल मचा रही मनीषा रानी के गृह जिले मुंगेर में निकाली गई सहयोग यात्रा।परिवार सहित शहर के लोग हुए शामिल।मनीषा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की कर रहे अपील। बांटी जा रही वोटिंग करने के बारे में जानकारी वाली पर्ची।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी धमाल मचा रहीं हैं।अपने बिहारी अदा से बड़े बड़े सेलिब्रेटी सहित लोगों को खूब मनोरंजन कर रही है।वहीं लोगों का मनीषा को भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।बड़े सितारे चाहे भोजपुरी फिल्म स्टार हो या हिंदी फिल्म के सभी लोग मनीषा को काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं मनीषा के परिवार सहित शहर के लोगों ने मनीषा रानी को वोटिंग करने के लिए उनके घर शादीपुर मोहल्ले से एक रैली निकाली जिसे पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों से मनीषा को वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। मनीषा के घर वाले सहित अन्य लोगों ने बताया कि मनीषा रानी मुंगेर के साथ साथ पूरे बिहार का नाम रौशन कर रही है।मनीषा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की विनिंग कैंडिडेट हैं।
जिसको लेकर हम लोग आज सड़क पर एक रैली निकाल कर लोगों को वोटिंग करने के तरीके और मनीषा को वोट करने की अपील कर रहे हैं।रैली में शामिल लड़कियों ने बताया कि लोगों के बीच पर्ची भी बांटी जा रही हैं जिसमें कैसे वोटिंग करनी है उसकी सारी डिटेल हैं।घर वालों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मनीषा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करें ताकि मनीषा रानी इस कंपीटेशन को जीत सके और ट्रॉफी अपने नाम करे।इस दौरान लोगों के द्वारा माइकिंग कर वोट फॉर मनीषा रानी के नारे भी लगाए जा रहे थे।