मुंगेर में अवैध बालू लोड ट्रक की सूचना पे छापामारी करने जा रहा खनन विभाग का वाहन साइकिल सवार को बचाने के क्रम में दुर्गघटना हो पुलिया के नीचे खाई में गिर गया । इस सड़क हादसे में खनन विभाग के इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस जवान और गाड़ी चालक घायल हो गया। सभी घायल को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया,इलाज के बाद सभी घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल रेफर किया गया,दो कॉन्स्टेबल और ड्राइवर कि हालात गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर किउल गया है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार संग्रामपुर बालू घाट का निरीक्षण करने के बाद संग्रामपुर-गंगटा मुख्य पथ पर अवैध तरीके से बालू ढुलाई किए जाने की सूचना पे खनन विभाग की गाड़ी जिसमे खनन इंस्पेक्टर सहित सात लोग बैठे हुए थे छापामारी करने जा रहा था। उसी समय वहां टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग के ठाड़ा लोहा पुल के समीप महाने नदी में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर भेजा गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में इंस्पेक्टर राजु कुमार, सिपाही रमेश कुमार, के अलावे एक अन्य पुलिस जवान घायल हैं। कांस्टेबल रमेश कुमार,मुकेश कुमार, चालक सुरेश कुमार कि हालत गंभीर हो ने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।वहीं इस मामले में खनन इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया की जांच को जाते समय साइकिल सवार बच्चा को बचाने के कारण वाहन असंतुलित हो छोटी पुलिया के नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकला गया, हालांकि सभी को काफी अंदरूनी चोट लगी है। वहीं घटना के बाद वाहन को क्रेन के माध्यम से निकाला गया।