मुंगेर में मानवता हुई शर्मशार, एक मां ने नवजात बेटी को अस्पताल के नाले में छोड़कर हुई फरार

Share With Friends or Family

मुंगेर में फिर एक बार मानवता हुई शर्मशार, एक निर्दई मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े नवजात बेटी को अस्पताल के नाले में छोड़कर हुई फरार। नाले में नवजात को रोता देख कर अस्पताल के नर्सो ने उस बच्ची को सीने से लगाया। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को सौंपा। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

दरअसल बेटियां कभी बेटों से कम नहीं है। आज बेटियां समाज में लड़कों के कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है। बावजूद इसके आज भी हमारा समाज घटिया सोच और दकियानुसी रीति रिवाजों से ऊपर नहीं उठ पाए है। जिसका जीता जागता मिशाल मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला है जहां पर एक निर्दई मां ने अपने कलेजे के टुकड़े 8 दिनों कि बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र स्थित अनुमंडल अस्पताल के नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने नाले में बच्ची को रखकर फरार हो गई।

वही इस बात की जानकारी जब नर्सों को हुई तो उन्होंने उस नवजात बच्ची को सीने से लगाया और उसका मेडिकल जांच कराया गया। जिसमें बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि अनुमंडल अस्पताल के नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने नाले में एक अज्ञात महिला 8 दिन की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई है। जानकारी मिलते ही नवजात बच्ची को नाले से निकाल कर उसका मेडिकल चेकअप किया गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर मंच के लोगों ने किला को संरक्षण को लेकर निकाला अनूठा तरीका, किला के दीवारों से चिपक कर मुझे बचाब बचाब का लगाया नारा

जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ थी। इसकी जानकारी सिविल सर्जन मुंगेर , स्थानीय थाना तथा जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को दिया गया. जिला बाल संरक्षण मुंगेर से बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार तथा को- ऑर्डिनेटर सोनी कुमारी अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर बाल संरक्षण पदाधिकारी को बच्ची सौंप दी गई है। वही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात महिला को नाले में बच्ची को रखते हुए तस्वीर कैद हो गई है। तस्वीर के आधार पर बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment