मुंगेर के किलकारी बाल भवन में 1 जून से 22 जून तक आयोजित होने वाले “चक धूम-धूम समर कैंप 2025” की पूर्व संध्या पर एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी में किलकारी बाल भवन के सैकड़ों बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। शनिवार की सुबह यह प्रभात फेरी पूरे उत्साह और रंग-बिरंगे दृश्य के साथ शहर की सड़कों से होते हुए निकली, जिसने पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। यह फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः किलकारी बाल भवन परिसर में आकर संपन्न हुई।
बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियाँ बनी आकर्षण का केंद्र
प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने अपने हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर, सुंदर कलाकृतियाँ, और कार्टून कैरेक्टर्स के कटआउट्स लेकर भाग लिया। ये सभी चित्र और कलाकृतियाँ बच्चों ने स्वयं तैयार की थीं, जो उनकी रचनात्मकता और परिश्रम को दर्शाती हैं। बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं में सजकर नृत्य, गीत और नारेबाज़ी के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनके चेहरों पर उत्साह साफ़ झलक रहा था और वे पूरे जोश के साथ शहरवासियों को समर कैंप की जानकारी दे रहे थे।
समाज को जागरूक करने का प्रयास
इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को “चक धूम-धूम समर कैंप 2025” के आयोजन की जानकारी देना था। फेरी में शामिल बच्चों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर आम जनता को इस समर कैंप के महत्व और गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन इस कैंप में अवश्य करवाएँ, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।
बच्चों को मिलेगा बहुआयामी प्रशिक्षण
किलकारी बाल भवन द्वारा आयोजित इस 22 दिवसीय समर कैंप में बच्चों को कला, संगीत, नृत्य, नाटक, विज्ञान, खेलकूद, हस्तकला, चित्रकला, लेखन, योग, व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी 12 से अधिक विधाओं में नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रशासनिक व समाजिक हस्तियों की भागीदारी
प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार मिश्र ने बताया कि इस समर कैंप में जिला स्तर के सम्माननीय पदाधिकारी, शिक्षाविद्, कलाकार और समाज के प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे। वे बच्चों को नैतिक शिक्षा, सामाजिक मूल्यों और आत्मविकास से जुड़ी बातें बताएँगे। इससे बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों के प्रति अधिक जागरूक बनेंगे।
प्रभात फेरी ने शहरवासियों को किया प्रभावित
यह प्रभात फेरी न केवल समर कैंप के प्रचार का माध्यम बनी, बल्कि बच्चों की प्रतिभा और उत्साह का भी परिचायक रही। पूरे शहर में एक सकारात्मक संदेश फैला और बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए लोगों ने किलकारी बाल भवन के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय नागरिक, शिक्षक और स्वयंसेवी भी मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।