मुंगेर के तारापुर में दिव्यांग ग्राम पंचायत सदस्य के साथ नशे में धुत दबंगों ने की मारपीट। साथ ही उसके दुकान में भी की जमकर लूटपाट। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भगलपुरा साढ़ी मार्ग को शिवमंदिर के समीप घंटो किया जाम। मौके पर पहुंची पुलिस।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के तारापुर में दिव्यांग ग्राम पंचायत सदस्य के साथ नशे में धुत दबंगो ने मारपीट किया। उसके दुकान में लूटपाट किया। लगभग एक लाख की संपति का नुकसान दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भगलपुरा साढ़ी मार्ग को शिवमंदिर के समीप घंटो जाम किया । थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने समझा बुझाकर जाम हटाया।