मुंगेर के तारापुर में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सम्राट चौधरी के लिए मांगे वोट, लालू-तेजस्वी पर जमकर बरसे

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर विधानसभा में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले बिहार ने अब जंगलराज नहीं, विकास का रास्ता चुना है। लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक समोसे में आलू, तब तक बिहार में लालू, लेकिन अब बिहार बदला है। उन्होंने सम्राट चौधरी को बिहार का चमकता सितारा बताते हुए जनता से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि लालू के समय में यह कहावत था कि आइए ने हमारा बिहार में ठोक देगें कट्टा कपाड़ में। पर अब है आइए न NDA के विकसित बिहार में।

राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर बरसे

दरअसल मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तारापुर विधानसभा के नवगई स्टेडियम में एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में एक ओर विकास और विकसित भारत का रास्ता है, और दूसरी ओर जंगलराज का। जनता तय कर चुकी है कि अब बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी। राजनाथ सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने बिहार को 11 साल में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए। राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 12 लाख करोड़ रुपये में हर परिवार को नौकरी देने का वादा झूठ है, जबकि बिहार का बजट ही 3.25 लाख करोड़ है। लालू यादव चाहते है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने, सोनिया गांधी चाहती है कि उसका बेटा प्रधानमंत्री बने, झूठ बोलकर राजनीति नहीं चलेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि एनडीए जो कहता है, करके दिखाता है, और घोषणापत्र जनता के विश्वास की गारंटी है।

इसे भी पढ़ें :  कद से भी लंबा जटा, 60 वर्ष के सकलदेव टुडू की जटा देख हर कोई हैरान, जानिए यह जटा वाले बाबा की यह अनोखी कहानी

वही पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उसके आतंकवादी छुप कर 26 पर्यटकों को धर्म पूछ कर मारा , जिसके बदले में हमने पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूत किया ।

सम्राट चौधरी को बताया बिहार का चमकता सितारा

राजद कांग्रेस देश को जाती धर्म में बांटना चाहते है । लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए बोले कि बिहार का नेतृत्व करने वाले कहते थे “जब तक समोसे में आलू, तब तक बिहार में लालू, लेकिन अब बिहार बदला है।” उन्होंने सम्राट चौधरी को “बिहार का चमकता सितारा” बताते हुए जनता से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम आंखों में धूल झोंकने वाली राजनीति नहीं करते, हम जनता से किया वादा निभाते हैं।

साथ ही कहा कि बिहार में लालू के समय में यह कहावत था कि आइए ने हमारा बिहार में ठोक देगें कट्टा कपाड़ में। पर अब है आइए न NDA के विकसित बिहार में। बिहार बदल चुका है। इस मौके पर कई विधायक और सांसद सहित हजारों की संख्या में लोगमौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment