मुंगेर में जमीनी विवाद में जीजा और साला के बीच मारपीट व गोलीबारी, गोलीबारी में साला व उसकी पत्नी हुई घायल, हाय सेंटर रेफर

Share With Friends or Family

मुंगेर में जमीन के छोटे से टुकड़े के विवाद में साला और बहनोई के परिवार के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी , गोलीबारी के दौरान गोली लगने से साल की बीबी के सर में गोली लगने से गंभीर रूप से हुई घायल तो वही साला के सर से छू के निकली गोली । पुलिस ने पूछ ताछ के लिए सेना के जवान बहनोई को लिया हिरासत में ।

Picsart 23 02 03 14 57 14 186

रिपोर्ट – रोहित कुमार

इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है । जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में रिश्ते में लगने वाले साला पिंकु यादव और बहनोई आर्मी जवान सुबोध कुमार यादव के परिवार के बीच जमीन के एक टुकड़े को ले विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद के दौरान हो रहे मारपीट में गोलीबारी हो गई । इस गोलीबारी में साला पिंकु यादव की पत्नी रीना देवी के सर में गोली लगी तो वही पिंकु यादव के सर को छूते हुए गोली निकल गई। साथ ही मारपीट में आर्मी जवान बहनोई सुबोध यादव और उसकी पत्नी अर्चना देवी घायल हो गई । जानकारी के अनुसार । नंदलालपुर में आज भटिंडा में पोस्टेड आर्मी सुबोध कुमार यादव , उसकी पत्नी अर्चना देवी और बेटा ऋतिक कुमार अपने साला पिंकु यादव के घर पहुंच घर के बगल में परती जमीन में अपना हिस्सा बता उसे नपवाने के लिय आमीन ले पहुंचा हुआ था । जिसका विरोध पिंकु यादव और उसका परिवार ने किया । पर मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नबौत आ गई । और उस समय दोनों पक्षों में गोलीबार भी हो गई ।

इसे भी पढ़ें :  कांवरिया पथ पर शिवजी का भव्य आकर्षक कांवर लेकर चलें देवघर कोलकाता के 34 कांवरिया का जत्था जानिए

Picsart 23 02 03 14 59 32 870

वहीं गोलीबारी में घायल पिंकु यादव ने बताया की जमीन के टुकड़े पर उसके बहन अर्चना देवी और बहनोई का कोई हिस्सा नहीं है फिर भी दोनो जबरदस्ती इसमें हिस्सा चाहते है। जिसको ले यह विवाद हुआ और बहनोई के कहने पर उसका बेटा ऋतिक कुमार के द्वारा। गोलीबारी कर दी गई जिसमे वो और उसकी पत्नी रीना देवी घायल हो गई । जहां रीना देवी का हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में दूसरा पक्ष आर्मी का जवान बहनोई सुबोध कुमार यादव ने बताया की वे अपनी जमीन का नापी करवाने के ले आमीन के लो नंदलाल पुर पहुंचे थे। पर जब वो नापी करवा रहे थे तो इसका विरोध उसके साला पिंकु यादव , उसकी पत्नी रीना देवी , साला आनंद यादव और साला के चाचा सूर्य नारायण यादव के द्वारा विरोध करते हुए लाठी डंडा और पत्थर से हमला एक दिया । साथ इस बीवी साला के ही पक्ष से किसी ने गोली चला दी और उसकी गोली का शिकार रीना देवी हो गई। जबकि उसके द्वारा कोई गोली नही चलाया गया था ।

वही वही घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल अस्पताल में इलाज याद आर्मी के जवान बहनोई सुबोध कुमार यादव और उसकी पत्नी अर्चना देवी को पूछताछ के लिए या सच में ले लिया। मुंगेर सदर अस्पताल घटना की जांच में पहुंचे डीएसपी सदर राजेश कुमार ने बताया कि जमीन के एक टुकड़े के मामला को लेकर साला और बनवाई के परिवार के बीच मारपीट हुई जिसमें गोली लगने से रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई साथी बिना देवी के पति पिंकू यादव को भी सर पर गोली छूते हुए निकल गई जिस ने बताया कि गोली उसके बहनोई आर्मी का जवान सुबोध कुमार यादव के कहने पर उसके बेटे रितेश कुमार के द्वारा चलाई गई जिससे वह लोग घायल हुए मामले की गंभीरता को भागत हुए तत्काल पुलिस ने बनाया बहन को हिरासत में ले लिया है और उसके बाद जांच की कार्रवाई की जा रही है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment