मुंगेर में चुनाव से पहले गोलीबारी और मारपीट, दो पक्षों में भिड़ंत, तीन लोग घायल, पुलिस ने किया कैंप

Share With Friends or Family

मुंगेर चुनाव से महज एक दिन पूर्व मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी और मारपीट , दोनो पक्ष के तीन लोग जख्मी। पुलिस ने मौके पर पहुंच किया कैंप। मौके से खोखा बरामद, पहला पक्ष का आरोप दूसरे पक्ष के द्वारा विशेष प्रत्याशी को वोट देने का दवाब बनाया जा रहा था और नहीं मानने पर दिया गया यह घटना को अंजाम, जबकि दूसरे पक्ष के तरफ से आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के तहत गोलीबारी और मारपीट हुई है। वही डीएसपी सदर ने कहा कि पुरानी रंजिश में गोलीबारी और मारपीट हुई है, इसका चुनाव से कोई सरोकार नहीं है।

गोलीबारी और मारपीट की पूरी घटना

दरअसल 6 नवंबर को मुंगेर में होने वाले विधान सभा चुनाव के एक दिन पूर्व मंगलवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली गांव में आपस में रिश्तेदार लगने वाले दो पक्ष अमन और हिमांशु के बीच पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी और मारपीट हो गई। जिसमें अमन के सर पर चोट आई तो हिमांशु के भी पिता और चाचा इस मारपीट में घायल हो गए। गोलीबारी और मारपीट की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मुफ़सिल थाना सहित कई थाने कि पुलिस मोहली गांव पहुंचकर हालात को काबू में लाते हुए घायलों को इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। और मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया है।

मारपीट के पीछे एक पक्ष अमन ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के द्वारा किसी विशेष प्रत्याशी को वोट देने का दवाब बनाया जा रहा था और नहीं मानने पर मारपीट और गोलीबारी की गई। जबकि दूसरे पक्ष के हिमांशु के तरफ से आरोप लगाया गया कि पुरानी रंजिश के तहत गोलीबारी और मारपीट हुई है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर जिला में कुल 143 छठ घाटों में से 68 छठ घाट खतरनाक घोषित, DM निखिल धनराज ने लोगो से किया यह अपील

इलाके में बढ़ी सुरक्षा पुलिस कैंप जारी

वही इस मामले में सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मारपीट का किसी भी प्रकार से राजनीतिक सरोकार नहीं है , पुलिस को गुमराह करने के लिय एक पक्ष के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है । जबकि दोनों पक्ष एक दूसरे के रिश्तेदार ही है और दोनों के बीच पूर्व से दुश्मनी चला आ रहा है। और हिमांशु का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करते हुए वहां कैंप कर रही है ।

जबकि पुलिस ने वहां से दो खोखा भी बरामद किया है। अब पुलिस घायलों को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment