मुंगेर में बाइक से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने पिता पुत्र को गोलियों से भूना, पिता की मौके पर मौत, पुत्र को हाय सेंटर किया रेफर, मौके पर पहुंची डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां मुंगेर शहर के आईटीसी फैक्टरी वासुदेवपुर केमखा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और उसके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी. जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई तो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहत इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के साथ ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

दरअसल जानकारी के अनुसार वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी रामचंद्र यादव एवं उसका पुत्र राहुल कुमार बजरंगबली मंदिर के समीप अपने बस को धुलवा रहा था. तभी चार मोटर साइकिल पर सवार आठ हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया. अपराधियों ने रामचंद्र यादव के सर में गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके पुत्र राहुल कुमार को पीठ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

वही इधर स्थानीय लोगों ने घायल राहुल को उठा कर इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया.रामचंद्र यादव की हत्या पुरानी रंजिश के कारण बतायी जा रही है. वह मां चंडी ट्रांसपोर्ट का ऑनर था तथा उसका सुदी कारोबार भी चलता था. जिसके कारण कई लोगों से उसकी रंजिश थी. पुलिस का मामना है कि पुरानी रंजिश के कारण भी घटना को अंजाम दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बेटे ने अपने खुद के अपहरण की रची साजिश, इंस्टाग्राम पर हाथ पैर बंधा वीडियो डालकर पिता से मांगी तीस लाख की फिरौती फिर हुआ ऐसा की जानकर रह जाएंगे हैरान

वही मृतक के बड़े बेटे के अनुसार आशीष ने बताया की वे सभी 8 की संख्या में थे । सभी गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है । तीन दिन पूर्व ही उन लोगों से अनवन हुआ था और उस मामले को लेकर वासुदेवपुर ओपी पुलिस में लिखित शिकायत की गयी थी. लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की ओर आज अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, सहित वासुदेवपुर व अन्य थानों की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और मामले की तहकीकात प्रारंभ की।

यू तो पुलिस को पहुंचने पर परिजन व स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन काफी समझाने – बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटना स्थल से 8 खोखा बरामद किया है. इधर पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ताकि अपराधियों की शिनाख्त की जा सके.डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि एक युवक घायल है. दोनों पिता-पुत्र है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment