बिग बॉस ओटीटी टू में मनीषा रानी को किया जा रहा है टारगेट, पूजा भट्ट पर फूटा मनीषा की बहनों का गुस्सा जानिए

Share With Friends or Family

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में पूजा भट्ट सहित अन्य द्वारा मनीषा रानी को टारगेट किए जाने पर मुंगेर में परिवार वालों ने निकाली भड़ास।मनीषा रानी के बहनों ने कहा फैमिली बैकग्राउंड और बिहारी होने की वजह से मनीषा को किया जा रहा टारगेट। एल्विश,अभिषेक बलान और मनीषा के रिश्तों पर भी दी प्रतिक्रिया।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बिहारी अंदाज से सबको इंटरटेन करने वाली बिहारी गर्ल मनीषा रानी को टारगेट किया जा रहा है। वहीं मुंगेर में मनीषा के परिवार वालों ने कहा कि सिर्फ मनीषा के टैलेंट को देखकर उसे नीचे दिखाने की कोशिश की जा रही है। मनीषा की चचेरी बहन मिस्टी सिंह ने मुंगेर लाइव से बातचीत में बताया की पूरे घर में मनीषा टॉप हैं और लोग उनके टैलेंट को लोग प्यार भी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसी कोई उस घर में नहीं है जो मनीषा रानी जैसा एंटरटेन कर सके।उन्होंने बताया कि वेकैंड पर पूजा भट्ट के द्वारा मनीषा के उपर कई सारे सवाल किए जो एकदम गलत है।मनीषा जैसी रियल लाइफ में हैं वहां भी वैसे ही दिख रही है।बहनों ने कहा कि मनीषा जिस तरह बिहारी अंदाज में वहां दिन गुजार रही है वही चीजें इन लोगों को खटकती है और उन्हें लगता है की मनीषा फिनाले जीत जायेगी।

उन लोगों ने बताया कि मनीषा का फैमिली बैक ग्राउंड मजबूत नहीं है और एक बिहारी होने की वजह से उसे टारगेट किया जा रहा है जबकि वैसे लोगों को मनीषा के टैलेंट को देखना चाहिए ना की उसपर टिप्पणी कर उसका हौसला तोड़े।उन्होंने ने बताया कि ये लोग कितना भी कुछ कर लें लेकिन मनीषा कमजोर होने वाली नहीं है और हम लोगों को पूर्ण भरोसा है की मनीषा ट्रॉफी जीत कर वापस लौटेगी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बारात से पूर्व तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन को उसके प्रेमी ने मारी गोली

उन्होंने बताया कि जिस तरह लोगों का प्यार और आशीर्वाद मनीषा को मिल रहा है वैसा पब्लिक रिएक्शन किसी को नहीं मिल रहा है।वहीं एल्बिश यादव और अभिषेक बलान से रिश्तों के बारे में बताया कि ये तीनों ओरिजनल में दोस्त हैं और इनकी आपस में बहुत बनती है।मनीषा और एल्बिश हमेशा गंभीर बातों को लेकर डिस्कस करते नजर आते हैं जो हम लोगों को बहुत पसंद है। सरिता रानी ने बताया कि जो सवाल मनीषा से पूछे जाने चाहिए वो उनसे नहीं पूछा जा रहा है।

और कई सारे क्लिप को जो बढ़िया होता है उसे शेयर नहीं किया जाता है ताकि मनीषा को इसका लाभ नहीं मिल सके।एक प्रश्न का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि रिया से पूछा गया था की वह कितना स्ट्रगल कर के आप यहां पहुंची हैं तो रिया का जवाब था मैंने कभी स्ट्रगल किया ही नहीं है क्योंकि मुझे कोई कमी नहीं है।ऐसे सवाल तो मनीषा से पूछे जाने चाहिए था ताकि लोगों को पता चल सके की एक मध्यम वर्ग परिवार से निकलकर बिग बॉस में पहुंचना कितना संघर्ष शील होता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment