मुंगेर पुलिस मोहर्रम को लेकर अलर्ट, डीएम एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Share With Friends or Family

मुंगेर में मुहर्रम को देखते हुए डीएम एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च । मुंगेर के जमालपुर में दो दिन पूर्व मुसलमानो का धार्मिक प्रतीक झंडा को असामजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रत किए जाने के बाद जिला प्रशासन किसी भी तरह को कोई चूक नहीं बरतनी चाहती जिससे किसी अप्रिय घटना का समाना मुंगेर को कारण पड़े। हलकी झंडा क्षतिग्रस्त करने मामले में नाबालिग की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल जहां एक और दरभंगा में मुहर्रम को ले दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है और साथ साथ मुंगेर के जमालपुर स्थित वलीपर में भी मुहर्रम का झंडा क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो स्थिति बनी हुई थी। हालांकि झंडा क्षतिग्रस्त के मामले में पोलिस के द्वारा एक नाबालिग की पहचान कर ले आ करवाई की जा रही है। पर इस माहौल के बाद जिला प्रशासन के समक्ष यह चुनौती हो गया की वे इस मुहर्रम को कैसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए।

उसी को ले आज मुंगेर डीएम नवीन कुमार और एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के द्वारा मुंगेर और जमालपुर के वालिपुर में फ्लैग मार्च निकाल लोगो अपील किया की शांतिपूर्वक और आपसी भाई चारे के साथ मुहर्रम मनाए। सामाजिक तत्वों को चेतावनी दी की अगर वे किसी भी तरह से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगें तो पोलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी । डीएम नवीन कुमार ने बताया की जमालपुर में जो घटना घटी उसे पुलिस के द्वार त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को कंट्रोल कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में चोरों ने ठाकुरबाड़ी में स्थापित 100 साल पुरानी अष्टधातु की बनी राम, सीता और लक्ष्मण सहित 13 मूर्तियों की चोरी की

और आज भी वहां स्थलीय निरीक्षण कर सारे पहलुओं पे लोगों से बात की मामले को मैनेज कर लिया गाय। साथ ही मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की की वे राज्य और जिला की प्रगति को ले आपसी भाई चारे और शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम को मनाए। वहीं एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की जिले में 750 जिला बाल के साथ साथ मुख्यालय से मिले 310 अतरिक्त पुलिस बल को जिले के विभिन्न जगहों पे लगाया गया है । और डीएपी , इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी इसे मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाने में अपनी योगदान दे रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment