मुंगेर पुलिस ने शराब माफियाओं के विरोध की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में देसी महुआ शराब के साथ चार माफियाओं को किया गिरफ्तार। साथ ही चार बाइक को भी किया जप्त।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिला पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार चलाया जा रहे अभियान के तहत काफी अच्छी सफलता मिल रही है । ताजा मामला में संग्रामपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चार बाइक सवार को 225 लीटर महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार । जिसमे से दो शराब माफिया बांका जिला और दो शराब माफिया मुंगेर जिला का रहने वाला है । जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की बांका जिला से भारी मात्रा में शराब ले कर शराब माफिया मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला लाने वाला है।
जिसके बाद संग्रामपुर थाना के द्वारा जाल बिछा मुर्गियां टोला में मुर्गीया टोला निवासी श्याम कुमार को और उसके अन्य तीन सहयोगियों को चार बाइक के साथ पकड़ा गया और उसके बाइक पे लगे बड़े बड़े बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमे से बड़े बड़े पॉलिथिन में पैक करीब 225 लीटर महुआ शराब को किया बरामद । इस मानले मे मुंगेर एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा यही कारण है की मुंगेर में लगातार शराब की बरामदगी हो रही है।