मुंगेर वासियों को नया साल में मिलेगा बड़ी सौगात, किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

Share With Friends or Family

मुंगेर वासियों को नया साल में मिलेगा बड़ी सौगात, किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं उद्घाटन। जिस को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा इस तालाब की जोर शोर से करवाई जा रही है सफाई। इस तालाब में पर्यटक बोटिंग का भी ले सकते है आनन्द।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में नए साल को लेकर पर्यटकों को लुभाने के लिए मुंगेर किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब तैयार हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि नए साल के जनवरी माह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुंगेर आने की संभावन है। उसी दौरान राजा रानी तालाब का भी CM के हाथों उद्घाटन होने की संभावना है।

दरअसल मुंगेर का ऐतिहासिक किला परिसर स्थित योगाश्रम के बगल में बना राजा रानी तालाब को पुनः जीर्णोद्धार किया गया है। और जहां तालाब को चार दिवारी से घेरते हुए तालाब के चारों तरह वॉकिंग ट्रैक का निर्माण करवाते हुए तालाब में फाउंटेन के साथ साथ फूल के बगीचे भी लगाए जा रहे है। और सभी काम अब समाप्ति पर है । साथ ही साथ अब इस तालाब में पर्यटक बोटिंग का भी आनन्द ले सकते है। जिसकी भी व्यवस्था की जा रही है।

और नए साल के जश्न को मनाने के लिए पर्यटक को यह तलाब काफी आकर्षित कर सकता है। इतना ही नहीं नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिला संवाद यात्रा का कार्यक्रम जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में लगने की संभावना है। और इस तालाब का विधिवत उद्घाटन भी मुख्य मंत्री के हाथों होना तय है। ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा इस तालाब की जोर शोर से सफाई करवाया जा रहा है। ताकि यह तलाब और खूबसूरत बनकर लोगों को अपने यहां आने के लिए लुभा सके। जिस की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment