मुंगेर के तारापुर में हत्या और आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर गांव वालों के समक्ष पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, मौके पर तारापुर DSP पंकज कुमार थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित पुलिस बल थे मौजूद। वही DSP ने कहा अतिशीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में उनके घर की कुर्की जब्ती की की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के तारापुर में हत्या और आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी अभियुक्त के घर तारापुर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर इश्तेहार चस्पा किया है। वही बता दें कि तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर गांव निवासी सुनील यादव ने चार माह पूर्व 25 अगस्त को मंगल यादव का 30 वर्षिय पुत्र टुनटुन यादव की एक कट्ठा जमीन के विवाद में सुनील यादव ने हत्या कर दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। इस मामले में कोर्ट से मिले आदेश के बाद तारापुर डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े के साथ अफजल नगर गांव पहुंचकर लाउडस्पीकर के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दिया।और फरार सुनील यादव के घर पर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया।
वही तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि सुनील यादव तारापुर कांड संख्या 142 / 22 जो हत्या का मामला है तथा कांड संख्या 143/ 22 जो शस्त्र अधिनियम का केस है में फरार चल रहे हैं। न्यायालय के द्वारा उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं विस्तार जारी किया गया है। न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार का विधिवत तमिला आज घर पर चिपका कर किया गया है। अगर अतिशीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में उनके घर की कुर्की जब्ती की की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर तारापुर इंस्पेक्टर, तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, दरोगा अजितेंद्र कुमार, दरोगा उज्जवल कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।