मुंगेर के तारापुर SDM ने गांव पहुंचकर योजनाओं का किया जांच

Share With Friends or Family

मुंगेर के संग्रामपुर में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व जातिगत जनगणना का एसडीओ रंजीत कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण। योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण।

Picsart 23 01 11 19 24 03 984

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरजीत कुमार साबरी के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं सहित बिहार जाति आधारित गणना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कुमरसार का निरीक्षण किया गया। जहां शौचालय जर्जर अवस्था में पाया गया। साथ ही विद्यालय के एक शिक्षक पवन कुमार अनुपस्थित पाए गए छात्रों की उपस्थिति पंजी संधारित नहीं पाया गया। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए शिक्षक के वेतन रोके जाने का प्रस्ताव संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया। पंचायत के वार्ड संख्या 14 में उप स्वास्थ्य केंद्र कुमरसार का निरीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों की सूचना पंजी पर दर्ज नहीं पाए गए। मोके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सप्ताह में दो ही दिन उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता है। निरीक्षण के क्रम में दवा की पंजी भी संधारित नहीं पाया गया।

इस संदर्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं वार्ड संख्या 13 में पीएचडी द्वारा नल जल योजना की जाँच की गईं जहाँ नल टूटा पाया गया पानी सड़क पर बह रहा था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के जेई से फोन पर बात कर इसे जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। पंचायत के आरटीपीएस केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां आज कुल 15 आवेदन प्राप्त हुआ था। अनुपस्थित सभी कर्मचारियों को बीपीआरओ के माध्यम से एक दिन का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वही पंचायत के वार्ड संख्या 14 में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन नहीं मिलता है। इस पर उन्होंने सीडीपीओ से बात कर केंद्र का निरीक्षण कर सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं पंचायत में चल रहे जाति आधारित गणना का निरीक्षण वार्ड संख्या 6,7 और 8 में किया गया जहां कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी दिव्या कुमारी, पंचायत सचिव गोपाल जी, लेखापाल आशीष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सूर्यवंशी मनी एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment