मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के एलटी-1 कक्ष में अपने सभी 33 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्यामा राय ने की. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, सीसीडीसी डॉ दिवाकर कुमार और नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार थे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
वही बैठक में कॉलेज के प्राचार्यों को सीसीबीसीएस के तहत रजिस्ट्रेशन के समय विद्यार्थियों द्वारा माइनर विषयों के चयन की जानकारी दी गयी. साथ ही निर्देश दिया गया कि सरकार के निर्देशानुसार नामांकन या परीक्षा फॉर्म भरने के समय कॉलेजों में विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि नहीं ली जानी है। बैठक में प्राचार्यों को डीएसडब्लू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 8 अगस्त से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होनी है।
वहीं रजिस्ट्रेशन के समय ही विद्यार्थियों को माइनर विषय सहित स्क्रील इनहांसमेंट कोर्स तथा वैल्यू एडेड कोर्स का चयन करना है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा विषयों का बास्केट तैयार किया गया है. जिसके आधार पर विद्यार्थियों को विषयों का चयन करना है. इसके अनुसार ही कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन किया जाना है. वहीं बार-बार सरकार से कॉलेजों के कक्षा संचालन संबंधित रूटिन की जानकारी मांगी जा रही है।
जिसे लेकर सभी कॉलेज विश्वविद्यालय को कक्षा संचालन रूटिन उपलब्ध करा दें. इस दौरान डीएसडब्लू ने प्राचार्यों को सीबीसीएस के तहत सरकार के गाइडलाइन को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार सेलेबस की विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान स्नातक पार्ट-2 में नामांकन के दौरान विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से 100 रूपये या 150 रूपये की राशि लिये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी।
इस दौरान कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को कहा कि सरकार द्वारा किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने को कहा गया है. जिसे लेकर सभी कॉलेज सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि नहीं लेंगे. वहीं बैठक में कुलसचिव ने सभी प्राचार्यों को कहा कि विश्वविद्यालय से जो पत्र प्राप्त होते हैं. उसका अनुपालन सुनिश्चत करें.