वायरल गर्ल ब्यूटी मेहता को मिला खेसारी लाल यादव का साथ ,श्रावणी मेला एल्बम में मिला लीड रोल, बनारस में चल रही सूटिंग

Share With Friends or Family

मुंगेर की वायरल गर्ल ब्यूटी मेहता को मिला खेसारी लाल यादव का साथ ,श्रावणी मेला एल्बम में मिला लीड रोल।बनारस में चल रही सूटिंग, गया जिला के टिकरी में एक स्टेज शो में साड़ी में भोजपुरी गाने पर डांस करने के बाद ब्यूटी मेहता वायरल हुई थी और एक सप्ताह के अंदर इनके वीडियो में कई मिलियन व्यूज मिले।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के हेमजापुर की रहने वाली रातों रात पियर फराक गाने पर डांस कर वायरल हुई ब्यूटी मेहता को अब भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का साथ मिल गया है।वीडियो वायरल होने के बाद खेसारी ने ब्यूटी की कला को देखते हुए उन्हें अपने साथ काम करने का ऑफर दिया था।वहीं ब्यूटी कल ही अपने भाई बड़े भाई पिंटू कुमार के साथ बनारस पहुंच गई है जहां आज से श्रावणी मेला गाने में लीड रोल मिला है।ब्यूटी के भाई पिंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग बनारस पहुंच गए हैं और आज खेसारी लाल यादव से मुलाकात भी हुई है।

उन्होंने ब्यूटी की कला को काफी सराहा है और अपने श्रावणी मेला की गीत में लीड रोल दिया है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात से ब्यूटी खेसारी लाल यादव के साथ एल्बम सूट करेंगी।उन्होंने बताया कि हमलोग खेसारी लाल यादव की दरियादिली देखकर काफी खुश हैं।उन्होंने खेसारी लाल यादव कि तारीफ करते हुए बताया कि जिस तरह एक वीडियो देखकर उन्होंने ब्यूटी को काम ऑफर कर दिया ये मेरे पूरे परिवार के लिए काफी सुकून देने वाला था और आज से सूटिंग भी स्टार्ट हो गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में जदयू के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के द्वारा जातीय गणना को रोकने के विरुद्ध में पोल खोल अभियान के तहत निकाला मशाल जुलूस फिर जो हुआ जानिए

उन्होंने बताया कि हम अपनी बहन के साथ बनारस पहुंचे हैं जहां आज पहले सूटिंग की तैयारी शुरू होने वाली है।उन्होंने गाने के बोल साझा करने से इंकार करते हुए इतना बताया कि जो एल्बम सूट हो रहा है वो लोगों को काफी पसंद आएगा और श्रावणी मेला में भक्त इस भजन को खूब एंजॉय करने वाले हैं। बताते चलें कि गया के टिकारी में एक स्टेज शो में साड़ी में भोजपुरी गाने पर डांस करने के बाद ब्यूटी मेहता वायरल हुई थी और एक सप्ताह के अंदर इनके वीडियो में कई मिलियन व्यूज मिले।ब्यूटी का डांस में काफी रुचि रहा है और वो घर की स्थिति को देखते हुए स्टेज शो किया करती थी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment