मुंगेर में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share With Friends or Family

मुंगेर के संग्रामपुर में पानी की समस्या से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। सड़क के दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतार, सूचना पर पहुंचे बीडीओ व थाना अध्यक्ष ने दो दिनों के अंदर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन के बाद हटाया गया जाम।

Picsart 23 04 18 15 58 13 597

दरअसल मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कुसमार पंचायत के वार्ड नंबर 8 के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से आक्रोशित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के समीप लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम कर रहे लोगों ने बताया की इस भीषण गर्मी में पानी की भारी किल्लत हो गई है। कुंआ सहित चापानल भी पानी नही दे रहा है। और सरकार के द्वारा नल जल योजना के तहत हर घर में नल तो लगा दिया गया है लेकिन नल जल से अभी तक एक भी बूंद पानी नही मिला है।

इस को लेकर हम लोगों ने जन प्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर आज हम लोग सड़क पर उतरे है। हम लोगों का एक ही मांग है की जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए। वही जाम की सूचना मिलने पर संग्रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। और 2 दिनों के अंदर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। वही बीडीओ अजेश कुमार ने बताया की कुस्मार पंचायत के लोगों के द्वारा पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम किया गया था। जिससे हम लोगों ने दो दिनों के अंदर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटवाया दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment