मुंगेर में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने खाया ज़हर, अस्पताल में भर्ती

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार मोहल्ले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने पारिवारिक तनाव और मानसिक दबाव में आकर ज़हर खा लिया। 35 वर्षीय लड्डन खान नामक व्यक्ति इस समय सदर अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी पहली पत्नी की धमकी और तनाव से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया।

आठ साल पुराना रिश्ता और लगातार विवाद

लड्डन खान की पहली शादी करीब आठ वर्ष पहले चंदा तबस्सुम नाम की महिला से हुई थी। यह शादी मुंगेर जिले के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली चंदा से की गई थी। इस दंपति को तीन बेटियाँ और एक बेटा भी हुआ। परंतु, शादी के कुछ वर्षों बाद से ही दोनों के बीच लगातार पारिवारिक विवाद होने लगे। आए दिन के झगड़ों और तनाव से परेशान होकर लगभग दस महीने पहले चंदा तबस्सुम अपने चारों बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली गई थी और फिर वापस नहीं लौटी।

दूसरी शादी बनी विवाद की जड़

इधर, लड्डन खान तीन महीने पहले रांची किसी काम से गया था, जहाँ उसकी मुलाकात खुशबू परवीन नामक एक युवती से हुई। दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ीं और फिर उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद लड्डन खुशबू को लेकर मुंगेर अपने घर वापस लौट आया। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था। लेकिन कुछ ही समय में हालात फिर बिगड़ने लगे।

नई पत्नी ने निभाई समझदारी, फिर भी न बना तालमेल

खुशबू परवीन ने रिश्तों में सामंजस्य बैठाने की एक पहल करते हुए अपने पति की पहली पत्नी चंदा को भी घर बुलाया, ताकि सभी साथ मिलकर रह सकें। शुरुआत में यह प्रयास सफल भी रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से चंदा लगातार पति से पैसों को लेकर झगड़े करने लगी। लड्डन पर मानसिक दबाव बढ़ने लगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के वासुदेवपुर प्राथमिक विद्यालय चोरी कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

दो पत्नियों के बीच चुनाव की शर्त बनी ज़हर खाने की वजह

गुरुवार की रात चंदा ने लड्डन से कहा कि अब उसे तय करना होगा कि वह किस पत्नी के साथ रहेगा — खुशबू या चंदा। उसने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर लड्डन खुशबू को नहीं छोड़ेगा, तो वह खुद इस घर में नहीं रहेगी और रिश्ता भी खत्म मान लिया जाएगा। चंदा की इस दो टूक बात और लगातार तनाव से लड्डन इतना टूट गया कि उसने शुक्रवार को ज़हर खा लिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज, परिजन चिंतित

ज़हर खाने के बाद लड्डन ने अपनी नई पत्नी खुशबू को फोन करके खुद ही इस बात की जानकारी दी। खुशबू और अन्य परिजनों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। खुशबू ने बताया कि उसने तो केवल घर में शांति बनाए रखने के लिए पहली पत्नी को भी घर बुलाया था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बिगड़ चुके हैं।

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment