मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के थेवाई गांव में समय से पूर्व सभा स्थल पर पहुंचना जमुई संसद चिराग पासवान को पड़ा महंगा, उग्र ग्रामीणों ने चिराग पासवान मुर्दा बाद के नारे लगाए एवं पोस्टर फाड़े और जमकर की नारेबाजी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है की मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के थेवाई गांव में आज जमुई सांसद चिराग पासवान का लगभग 10 करोड़ कि विकाश योजनाओं के शिलानायश व उद्घाटन का कार्यक्रम था जिसके लिए दिनके 12 बजे का समय निर्धारित था परन्तु मामला उस वक्त बिस्फोटक हो गया जब सभा स्थल पर समय से आधा घंटा पहले आए और सभा स्थल पर ग्रामीणों को न पाकर बिना रुके ही वापस चले गए जिसको लेकर ग्रामीण काफी उग्र हो गए और चिराग पासवान मुर्दा बाद के नारे लगाए और सभा स्थल पर चिराग पासवान के पोस्टर को फाड़ा। इस मामले में ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों ने खुशी खुशी और बड़ी उमंग के साथ जमुई सांसद के आगमन को लेकर तैयारियां की थी परन्तु उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाने से वे लोग काफी आक्रोशित हो गए।
इस घटना के बाद रामबिलास लोजपा के राष्ट्रीय सचिव ने मिथलेश सिंह ने मीडिया के माध्यम से जमुई सांसद और खुद अपनी तरफ से भी संग्रामपुर प्रखण्ड स्थित रामपुर पंचायत के थेवाई गांव के ग्रामीणों से माफी मांगी है,उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया कि दिल्ली से अचानक फोन आने के कारण वे कुछ जरूरी कार्य से दिल्ली निकल गए जिस कारण उस गांव कि जनता को समय नहीं मिल पाया है जिसके लिए मैं स्वयम सांसद कि ओर से माफी मांगता हूँ और आगे से जमुई संसदीय क्षेत्र की जनता को कोई भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।