मुंगेर एसपी ने संग्रामपुर थाना का किया निरीक्षण, थाना अध्यक्ष को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के द्वारा आज संग्रामपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पूर्व वहां मौजूद जवानों के द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी ने थाना का बारीकी से निरीक्षण किया। और थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए। वही निरीक्षण के क्रम में निम्नांकित अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव आदि का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया है। अभिलेखों का रख-रखाव ठीक तरीके से पाया गया। निरीक्षण के कम में जमानतीय/अजमानतीय वारंट, सम्मन/इश्तहार/कुर्की पंजी, स्पष्टीकरण पंजी, लोकशिकायत पंजी एवं ग्राम अपराध पंजी का भी अवलोकन किया गया तथा लंबित वारंट/इश्तहार/कुर्की एवं लोकशिकायत आवेदनों का निष्पाढन – प्रांथमिकता से करने हेतु संग्रामपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया।

वही SP ने सी०सी०टी0एन०एस० के कार्यो यथा एफ०आई०आर० की रियल टाइम इंट्री की कार्रवाई भी देखी। और महिला हेल्प डेस्क का 24×7 क्रियान्वयन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगन्तुक पंजी का अवलोकन तथा सभी आवेदन की पावती रसीद दिये जाने हेतु निरदेश की समीक्षा की। और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा-126 बी०एन०एस०एस० के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव एवं सूची का संधारण किया।

वही शस्त्र अनुन्ञप्ति धारियों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर करने हेतू निर्देशित किया गया। दागियों की नियमित रूप से जाँच की कर कार्रवाई करने को कहा। संग्रामपुर थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्ती की कार्रवाई। बैंक चेकिंग/पेट्रोल पम्प चेकिंग। होटल/लॉज/किरायेदारों का सत्यापन की कार्रवाई भी करने का थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है।अनुसंधान नियत्रण की कार्रवाई करने का और लंबित काडों का अनुसंधानकर्त्ता वार समीक्षा एवं निष्पादन की कार्रवाई में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

और विधि-व्यवस्था संधारण की कार्रवाई। भूमि विवाद/लोक शिकायत से संबंधित मामलों का अनुश्रवण एवं निष्पादन हेतु कार्रवाई संग्रामपुर थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment