दरअसल मुंगेर में प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डा.गौर बाबू द्वारा वर्ष 1964 में स्थापित द टीएच होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल की वर्ष 2018 से समाप्त मान्यता को फिर से चालू कराने को लेकर शासी निकाय सक्रिय हो गया है। होम्योपैथिक कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सह मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए होम्योपैथिक अस्पताल में कई माह से बंद पड़े ओपीडी सेवा को आरंभ कराया।
विधायक के अलावा शासी निकाय के सदस्य सह एसडीओ सदर शैलेन्द्र कुमार सिंह, कॉलेज के सचिव डा.सुधीर कुमार, प्राचार्या संध्या कुमारी ने गौरबाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा फीता काट कर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया। सचिव डा.सुधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल कॉलेज के 14 चिकित्सक सुबह 8 से रात 08 बजे तक ओपीडी संचालित कर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज और नार्मल डिलेवरी सुनिश्चित कराएंगे।
मरीजों के रूझान को देखते हुए ओपीडी के समय में बढोतरी कर 24 गुणा 7 की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि होम्योपैथिक कॉलेज की काफी ख्याति रही है। परंतु कुछ कारणों से वर्ष 2018 से होम्योपैथिक कालेज की मान्यता रद्द कर दी गई है नया एडमिशन पर रोक है। फिर से इस कॉलेज की ख्याति प्राप्त हो सके और इस कॉलेज को मान्यता दिलाई जा सके इसके लिए ओपीडी सेवा आरंभ कर प्रयास शुरू किया गया है। होम्योपैथिक कालेज को फिर से मान्यता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।