मुंगेर में पानी को लेकर हाहाकार, आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर में पानी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। सड़क जाम से दोनों तरह वाहनों की लगी लंबी कतार। जाम की सूचना पर पहुंची तारापुर बीडीओ व तारापुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। लगभग दो घंटे तक रहा सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग के विहमा के समीप सड़क जाम

दरअसल मुंगेर में पानी का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा हो गया है।  पानी के अभाव में लोग स्नान भी नहीं कर पा रहे हैं। मवेशियों को चारा पानी देना दुर्लभ होता जा रहा है । बाजार से पानी खरीद कर लोग पी रहे हैं।  15 रुपया प्रति जार बिकने वाला पानी भी महंगा हो गया है।  निजी लोगों के द्वारा सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर अपने कब्जे में ले लिए जाने से भी नागरिकों की तकलीफ बढ़ गई है । ऐसे लोग आम लोगों को पानी लेने से मना कर देते है।

वही आज बिहमा गांव के समीप ग्रामीणों ने चापाकल कब्जाधारी के विरुद्ध सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शित किया । ग्रामीणों का कहना था की वार्ड संख्या 9 के संजय सिंह विधायक अनुशंसा से स्थापित चापाकल में मोटर लगा दिए हैं।  समर्सिबल मोटर रहने के कारण पानी का जलस्तर और नीचे चला जाता है। उनके द्वारा आम लोगों को मोटर से पानी नहीं लेने दिया जाता है। नियम विरुद्ध लगाए गए मोटर को खोलने की बात कहने पर धमकी दी जाती है। सड़क जाम होने से सुल्तानगंज देवघर मार्ग दो घंटा तक बाधित रहा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर की गई बैठक

मौके पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार व अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार के समझाने बुझाने पर लोगों ने सड़क जाम हटाया।  पदाधिकारी ने मिस्त्री बुलाकर चापाकल से समर्सिबल मोटर निकालकर जप्त कर लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर कब्जाधारी तथा दबंगई दिखाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही की जाएगी। पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता धर्मपाल ने कहा कि प्रश्नगत चापाकल योजना एवं विकास विभाग से लगाया गया है। इसलिए इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं

वही बिहमा के मनोज कुमार सिंह मनजीत कुमार गुड़िया देवी संजू देवी सुलोचना देवी हेमा देवी मिथिलेश कुमार सीताराम सिंह राहुल कुमार सिंह बाल कृष्ण सिंह मनोहर सिंह आदि दर्जनों लोगों ने लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है । वार्ड संख्या 9 के असामाजिक तत्व संजय सिंह के द्वारा सरकारी चापाकल में निजी समर्सिबल लगाकर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। पानी संकट का समाधान जमीनी स्तर पर नही हो पाने से लोग तकलीफ में हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment