सम्राट चौधरी को बिहार के मुख्यमंत्री बनाएंगे ? गृह मंत्री अमित शाह ने तारापुर विधानसभा में खुलें मंच से बोले

Share With Friends or Family

गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान । तारापुर विधान सभा की जनता उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी को विजय बनाए । नरेंद्र मोदी उनको बड़ा आदमी बनाएंगे । अब विश्लेषक उनके बड़ा आदमी बनाने वाले बात पे कर रहे मंथन।

देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने चुनावी दौरे के दौरान मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधान सभा क्षेत्र के असरगंज पहुंचे जहां उन्होंने तारापुर से प्रत्याशी उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी के लिय सभा में उपस्थित हजारों मतदाताओं से की अपील सम्राट चौधरी को भारी मतों से विजय बनाएं । खुले मंच से उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस वालों को अपने उत्तराधिकारी के विकास की चिंता है। लालू और राबड़ी के शासनकाल में जंगल राज स्थापित हुआ था जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं जंगल राज से मुक्ति दिलाते हुए आम लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

बड़ा आदमी बनाएंगे, इस बयान पर मंथन

वहीं एक और बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि में जहां भी जाता हूं लोग मुझ से कहते है कि मेरे विधायक को मंत्री बना दीजिए पर तारापुर की जनता को बना बनाया उप मुख्य मंत्री मिला है । आप उसे यहां से प्रचंड मतों से विजय बना के पटना भेजे और भरोसा रखिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बड़ा आदमी बनाएंगे। अब विश्लेषक इस बात का कई मायने निकलने में जुट गए कि आखिर इस बड़ा आदमी बनाने के क्या मायने है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment