मुंगेर में सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना तैयारियों को लेकर जीएनएम स्कूल में बने 11 बेड के कोविड केयर सेंटर पर फाइनल मॉक ड्रील किया गया. जहां सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार मौजूद थे. इस दौरान सोमवार की तरह ही मॉक ड्रील में एंबुलेंस के ईएमटी राहुल कुमार पटेल द्वारा मरीज के रूप में अस्पताल कर्मी राजू कुमार को एंबुलेंस से कोविड केयर लाया गया. जहां कोविड केयर सेंटर के नोडल चिकित्सक डॉ फैजुउद्दीन, जीएनएम रोहितास कुमार द्वारा कोरोना मरीज के रूप में पहुंच राजू कुमार के समुचित इलाज की प्रक्रिया की गयी. इस दौरान ईएमटी से लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट में नजर आये.
वहीं मॉक ड्रील के दौरान सिविल सर्जन ने नोडल चिकित्सक को मरीज के प्राथमिक उपचार के दौरान अपनायी जाने वाली सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी. साथ ही मॉक ड्रील से संबंधित सभी दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं मॉक ड्रील के दौरान सभी व्यवस्थायें तो पूरी तरह दुरूस्त नजर आयी. जबकि आंशिक कमियों को दूर करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. वही सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जीएनएम स्कूल के अतिरिक्त तारापुर अनुंडल अस्पताल और धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 10-10 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
जहां मॉकड्रील किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड मरीज मिले हैं. लेकिन अबतक कोई नया वेरियेंट या आपात की स्थिति नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों सामान्य है. कोरोना को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जबकि कोविड को लेकर तैयारी पूरी रखने का भी निर्देश दिया गया है.